Sunday, October 29, 2017

The future. #fridayfotofiction



“Is this the start of World war 3?”. Screamed the morning newspapers everywhere. 2 countries were engaged in a battle and markets all over the world were tanking left, right and centre. These days one incident affected worldwide.

Things had escalated so quickly that Bill could not comprehend anything. There was no news from either Adam or his brother Sam, with whose company Bill did business. He was hoping to receive the loan repayment of $100 million today itself, an amount which would revitalise the finances of his company and probably even give it a new lease of life.

Fates of 2 different individuals and so many hundred employees of his company were uncertain. With no news from the other end, he was looking at the plunging shares of his company and maybe tomorrow`s papers would signal the end of his company.

Sam, are you alright? He wondered. 

This prompt continues in the parallel timeline as The apocalypse.


Linking up with Tina and Mayuri

Sunday, October 15, 2017

The apocalypse.. #fridayfotofiction





“ Hello… Is anyone there?? Damn… “

All Adam could hear was just the echo of his voice in the now empty parking lot. He was lucky to be alive. The mounting tension between his country and the neighbour had suddenly escalated into a full fledged war with the hostile making the first move. A huge explosion had been heard at the nearby powerplant which manufactured weapons grade uranium.

Adam was just getting out of his car in the parking lot when a small concrete slab fell and knocked him unconscious. Waking up now , he could hear distant voices at the entrance of the floor, sounds he had heard in zombie movies. If radiation had turned people into zombies somehow, what chances he had of survival? Trapped at floor of the lot with the only way out was through that apocalypse and god knows what future if he lived.

Linking up with Tina and Mayuri

Monday, October 2, 2017

वो हरे रंग के जूते.... #fridayfotofiction




“ अरे जूते तो पहन कर देख ले..” 

“ रहने दो दी . वक़्त नहीं है , बुलावा आ गया है यूनिट से ... कल 

रिपोर्ट 
करना है , जूते फिर कभी नप जायेंगे “

“ देख तो ले “

“ चलो साथ ले जाता हूँ...” 

“ और रिया का क्या होगा ? तेरे लकी हरे रंग के जूते हैं. उसके घर 

नहीं जाएगा बात करने इन्हें पहन कर ? “ 

“ दी...पहले देश.. “

“ ठीक है , मुझे मत पढ़ा. रिया पे कितना मरता है मुझे पता है “

“ हेल्लो, अपर्णा दीदी मैं राजेश बोल रहा हूँ. अनंत को पैर में बारूदी 

सुरंग के छर्रे लगे हैं,शायद अब न चल पाये. आप रिया को खबर मत 

करना, उसने मना किया है “ .

4 महीने बाद “रिया गुप्ता“ के घर की सीढ़ियां चढ़ते वो ही हरे रंग के 

जूते...

Linking up with Tina and Mayuri

Sunday, October 1, 2017

क्यूंकि हम सवाल नहीं करते ..

Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers



क्यूंकि हम सवाल नहीं करते ..

सड़कों के नाम पे पेड़ों को कटने देते हैं , फिर कहते हैं छाँव बाकी 

नहीं बची

कंक्रीट के जंगलों के लिए असली जंगले काट देते हैं , फिर कहते हैं 

सुबह चिड़िया नहीं चहचहाती

दहेज़ के लिए न जाने फट जाते हैं कितने ही सिलिंडर, पैसों के भूख

फिर भी कम नहीं होती

बेवजह अपना वोट यूँ ही दे आते हैं क्यूंकि प्रधान जी ने ऐसा कहा था , 

फिर उसी नेता को 5 साल तक देश को दीमक की तरह खोखला 

करते देखते हैं

जाने देते हैं महबूब को यूँ ही, दिल की बात जाने बगैर ही उसको 

रोकने की कोशिश नहीं करते



क्यूंकि हम सवाल नहीं करते ..

ऊल जलूल गानों को यूँ ही बढ़ावा देते हैं, फिर कहते हैं की जाने कहाँ 

गए वो दिन ?

खुद ही धरती से हरयाली खत्म कर देते हैं और फिर कहते हैं कि

 प्रलय का समय आ गया है

हादसों में लोग मर जाते हैं, शहर का जज्बा कह कर हम आगे बढ़ 

जाते हैं बस... फिर किसी हादसे की तलाश में

जैसा सदियों से चलता आ रहा है, चलने दो की “ परंपरा “ में फंस गए 

हैं हम

शुरू से ही जो सिखाया , सीख गए बिना सवाल किए , बाद में जब वो 

गलत लगा तो पूछ भी नहीं सकते क्यूँ ?

क्यूंकि हम सवाल नहीं करते ..

हर मंगल, शनिवार खाने का पंडाल लगा खाना बाँट देते हैं और पुण्य 

कमाने का कहते हैं , मगर महंगे होटलों में रोज़ न जाने कितना ही 

खाना बर्बाद होता है 

राजनीती के चक्रव्यूह में फँस जाते हैं, हम अपना गुस्सा सिर्फ धरना 

प्रदर्शन और मोमबत्तियां जला कर ही रह जाते हैं 

बीवी के मन की उलझन कब वक़्त की दूरी बन , उसे खफा कर देती 

है 

इश्क को खेल की बाज़ी की तरह खेलते हैं , जीतने की राह में न जाने 

कब दूसरे को हार जाते है

लड़की रिश्ते के नाम पे दहेज़ के दाम के स्टीकर के नीचे एक इंसान 

से बिक चुकी चीज़ बन जाती है

गलत के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले खत्म कर दिए जाते हैं बेखौफ 

यहाँ

अपनी ज़िन्दगी के कई हिस्से अनजाने दूसरों के हाथों दे देते हैं..

जो औरत माँ न बन सके , उसे समझने की बजाय ताने दे कर उसको 

दिल से पत्थर कर देते हैं

झूठी इज्ज़त बचाने के लिए इश्क की कब्रें खुद जाती हैं 

क्यूंकि हम सवाल नहीं करते ..


The story behind thisMany of things in our lives continue happening either because they are customs down the generations and either some are totally wrong and we don’t have the guts to question it all. This post touches abeit only a few topics and tells that they keep on happening just because we dont question these damn things. Its time to question them if we feel that they are not right instead of just following /doing them.